profilePicture

एपेक्स ट्यूटोरियल के छात्रों का इंटरमीडिएट रिजल्ट में रहा दबदबा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट -2025 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:36 PM
an image

बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट -2025 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के इंद्रपुरी कालोनी में संचालित एपेक्स ट्यूटोरियल के छात्रों का इस परीक्षा परिणाम में दबदबा बरकरार रहा. संस्थान में परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राओं ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि संस्थान ने विगत 14 वर्षों से यह परीक्षा परिणाम दिया है. परिणाम यहां के शिक्षकों के द्वारा दी गई मार्गदर्शन एवं बच्चों के द्वारा किये गए अथक परिश्रम का परिणाम है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल कुमार ने 459 अंक लाकर संस्थान टॉपर रहे. वहीं सुरेश यादव ने 445, श्यामसुंदर ने 445, श्यामबाबू कुमार ने 444, साक्षी हलधर ने 440, सुमित कुमार सिंह ने 439, डेजी कुमारी ने 436, नुरजहां खातुन ने 436, नितेश कुमार ने 434, राजकुमार सिंह ने 434, अंकिता श्रीवास्तव ने 432 प्रिशा कुमारी ने 432, रबिया खातून ने 431, निधि कुशवाहा ने 430, धीरज कुमार ने 429, विशांत कुमार ने 428, विवेक कुमार ने 427, धनंजय कुमार यादव ने 426, निशांत कुमार ने 420, आलोक कुमार ने 417, प्रगति श्रीवास्तव ने 417, साहेब कुमार ने 416, ओमकार नाथ पांडेय ने 416, महेश कुमार ने 415, अर्पणा आर्या ने 412, श्वेता कुमारी ने 411, समीक्षा कुमारी ने 410, साहिद अफसर ने 410, अभिषेक कुमार ने 410, पल्लवी कुमारी ने 409, इसरार आलम ने 407, मिसा भारती ने 406, सान्या श्रीवास्तव ने 404, सालू कुमारी ने 403, दयानंद कुमार ने 402, सुनिधि सौम्या ने 403, मो. सहनवाज ने 431, अमित सााह ने 403, रितिक कुमार ने 413, तनुसंतोष ने 426, अर्पिता कुमारी ने 401, रजा उल्लाह आलम ने 413 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है. निदेशक हेमंत कुमार ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version