Bettiah : पिपरासी के बैलेट गांव में आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने भैंसा को मार डाला

स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित बैलेट गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक भैंसा की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 30, 2025 10:08 PM

भैंसे की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने दो हत्यारों को पहचान कर पुलिस को दी सूचना

पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित बैलेट गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक भैंसा की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर गांव के लोगों में भय के साथ आक्रोश का माहौल व्याप्त है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण अनिरुद्ध यादव, तेतरी देवी, सुभाष कुशवाहा आदि ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा एक भैंसा को छोड़ा गया था. यह किसी भी व्यक्ति को कोई क्षति भी नहीं पहुंचाता था. लेकिन शनिवार को वह भैंसा बैलेट गांव में आ गया था. उसको इसी गांव के राजन यादव, आनंद यादव अपने अन्य दोस्तों के साथ भगा रहे थे. वह नहीं भाग रहा था. इससे यह सभी नाराज होकर भैंसा को भाले और कुदाल से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दिए. भैंसा को मारने को देख जब ग्रामीणों ने उन्हें रोकना चाहा तो वे लोग ग्रामीणों को भला बुरा कह भगा दिए. ग्रामीणों ने बताया कि भैंसे को भाले से बुरी तरह घायल कर उसके सिर पर कुदाल से प्रहार कर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि भैंसे के इस तरह बेरहमी से हत्या करते देख पूरे गांव में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी थी. इस पर कतकी चेक पोस्ट की पुलिस के साथ 112 नंबर की पुलिस भी आई थी. उन लोगों द्वारा भैंसे के शव को भी देखा गया और उसका फोटो भी खींचा गया. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के 24 घंटे होने के बाद भी अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होना पुलिस के मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है. वही थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था. आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही. जल्द उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है