एएनएम को मरीजों की सेवा भाव करते हुए उन्हें स्वस्थ करने की जिम्मेवारी है: सीएस
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में शनिवार को एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया.
बगहा. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में शनिवार को एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी, वरीय चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. केबीएन सिंह, स्कूल के प्राचार्य शिरीष वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वही सीएस ने अपने संबोधन में कहा कि एएनएम स्वास्थ्य कर्मी अपने पठन-पाठन का एक साल पूरा कर लिए हैं. आप लोगों के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. लोग रोग से ग्रसित होकर रोते हुए आते हैं, उनको उम्मीद रहती है कि अस्पताल में कार्यरत जीएनएम, एएनएम, कर्मी और डॉक्टर इलाज और व्यवहार से उनको रोग से निजात दिला देंगे. ऐसे में मरीजों को स्वस्थ करने की जिम्मेवारी आप सभी लोगों की है. आप सब लोग इसी का शपथ ग्रहण आज ले रही है यह बड़े गर्व की बात है. इसके साथ ही चिकित्सकों सहित जीएनएम ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. सभी छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज का इलाज करते हुए अनुभव प्राप्त करेगी. इस अवसर पर चिकित्सक, जीएनएम सहित एएनएम स्कूल के शिक्षक कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
