गोखुला स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला जख्मी, इलाज के दौरान मौत

शिकारपुर थाना के गोखुला स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

By SATISH KUMAR | March 21, 2025 9:32 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के गोखुला स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना गुरुवार की देर रात की है. महिला की पहचान शिकारपुर थाना के सिसई वार्ड संख्या 6 निवासी जगन दास की पत्नी श्रीमती देवी (70) वर्ष के रूप में की गयी हे. बताया जाता है कि महिला गोखुला स्टेशन के समीप गिरी पड़ी थी. स्थानीय लोगों की नजर जब महिला पर पड़ी तब लोगों ने 112 मोबाइल टीम को सूचना दी. सूचना पर 112 पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाकर चली गई. हालांकि अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद उसे पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए भी कोई तैयार नहीं था. बाद में स्थानीय चौकीदार की मदद से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि महिला किसी ट्रेन गिरकर जख्मी हुई थी. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया है. महिला की पहचान हो चुकी है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है