मरीज ले जा रही एंबुलेंस की पिकअप से टक्कर, चालक जख्मी

नगर पंचायत के बंगाली चौक पर शुक्रवार सुबह एक एम्बुलेंस और मुर्गा लदी पिकअप की टक्कर हो गई.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 9:01 PM

लौरिया. नगर पंचायत के बंगाली चौक पर शुक्रवार सुबह एक एम्बुलेंस और मुर्गा लदी पिकअप की टक्कर हो गई. पिकअप शिव फर्नीचर की दुकान के सामने पचास मीटर आगे जाकर पलट गई. एम्बुलेंस सीएचसी रामनगर से एक महिला मरीज को बेतिया जीएमसीएच ले जा रही थी. मुर्गा लदी पिकअप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से नरकटियागंज की ओर जा रही थी. हादसे में पिकअप चालक नासिर घायल हो गया. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज को तुरंत दूसरी एम्बुलेंस से बेतिया भेज दिया गया. लौरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, चौक पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से अक्सर हादसे होते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है