मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एडीएम ने की समीक्षा बैठक

प्रखंड सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एडीएम कुमार रविंद्र ने समीक्षा बैठक की.

By SATISH KUMAR | July 6, 2025 6:28 PM
an image

लौरिया. प्रखंड सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एडीएम कुमार रविंद्र ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डॉटा आपरेटर, पंचायत तकनीकी सहायक, आवास, सहायक पंचायत रोजगार सेवक, राजस्वकर्मी कृषि सहायक व कृषि समन्यवकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में सहायक निर्वाचन निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार बीडीओ अभिषेक कुमार एवं गणना प्रपत्र प्राप्ति कोषांग (नोडल पदाधिकारी) सरोज कुमार सह ग्रामीण आवास प्रवेक्षक, नोडल पदाधिकारी राहुल अग्रवाल सह राजस्व पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी रत्नेश तिवारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी ने भाग लिया. एडीएम ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में आप सभी लोग बीएलओ को सहयोग करें. ताकि निर्धारित अवधि में मतदाता सूची का काम पूरा कर लिया जाये. उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र को दस्तावेज लगाकर बीएलओ को देने के लिए लोगों को जागरूक करें. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि लगभग पांच हजार फॉर्म अपलोड किया जा चुका है और अपलोडिंग का काम तेजी से प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version