एडीजी का बयान निंदनीय, हो कार्रवाई : केशान

कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज केशान ने बिहार के एडीजी के उस बयान की कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने किसानों के बारे में टिप्पणी की है.

By SATISH KUMAR | July 17, 2025 8:37 PM

बेतिया. कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज केशान ने बिहार के एडीजी के उस बयान की कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने किसानों के बारे में टिप्पणी की है. इसे श्री केशान ने किसानों का घोर अपमान बताते हुए एडीजी को बिहार के किसानों से माफी मांगने की बात कही है और बिहार सरकार से तुरंत उनको पदमुक्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि किसानों का अन आंदोलन और आक्रोश एडीजी को भारी पड़ेगा. वे अपने पद की गरिमा बनाये रखें और याद रखें कि उनको भी किसानों की अनाज से ही गुजर बसर करना पड़ता है. ऐसे किसी का पेट नहीं भरेगा. किसान हर तरह से सम्मान के पात्र हैं. इस तरह के एडीजी का बयान निंदनीय है. कांग्रेस इसकी भ्रस्तना करते हुए सरकार से इस मामले में दखल की मांग करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है