Bettiah : 14 को बेतिया आएंगे राज्यपाल, ऑडिटोरियम में भारत का स्वत्व पर होगा उद्बोधन

इसी कड़ी में बेतिया में यह आयोजन विशेष महत्व रखता है.

By DIGVIJAY SINGH | December 9, 2025 10:40 PM

– संस्कार भारती की ओर से आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी कला हाट के समापन समारोह में होंगे शामिल – प्रेक्षागृह में आयोजित भोजपुरी कला हाट में होंगे तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, तैयारियों में जुटे आयोजनकर्ता – जिलास्तर पर हस्तशिल्प और चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी बेतिया . संस्कार भारती की ओर से कला व संस्कृति को समर्पित दो दिवसीय भोजपुरी कला हाट का भव्य आयोजन आगामी 13 और 14 दिसंबर को बड़ा रमना स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा. कार्यक्रम के समापन समारोह में 14 दिसंबर रविवार को मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे और भारत का स्वत्व विषय पर उद्बोधन देंगे. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भोजपुरी कला हाट का स्वरूप पहले से बड़ा और अधिक आकर्षक होगा. उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के प्रति संस्कार भारती लगातार काम कर रही है और इसी कड़ी में बेतिया में यह आयोजन विशेष महत्व रखता है. ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि 13 दिसंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा करेंगे. पूरे आयोजन में संस्कार भारती के अखिल भारतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि जब पश्चिम चंपारण इकाई द्वारा राज्यपाल को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया था, उस दौरान राज्यपाल ने थारू संस्कृति के प्रति अपने विशेष लगाव का ज़िक्र किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भोजपुरी कला हाट में थारू समाज की कला, संस्कृति और परंपराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. थारू समाज द्वारा तैयार हस्तकला सामग्रियां राज्यपाल को भेंट की जाएंगी. साथ ही राज्यपाल की इच्छा के अनुरूप थारू समुदाय के साथ संवाद का भी विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. संस्कार भारती के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिवाकर राय ने बताया कि 13 दिसंबर की रात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के प्रख्यात कलाकार प्रस्तुति देंगे. दो दिनों तक हस्तशिल्प, चित्रकला और स्थानीय कला से जुड़ी प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी. —————- कार्यक्रम की तैयारियां तेज * राज्यपाल के आगमन को देखते हुए आयोजक के साथ-साथ जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं * प्रेक्षागृह और आसपास के इलाके में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पुलिस को सौंपी गई है. * वीआईपी आगमन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान को अपडेट किया जा रहा है, ताकि आमजन को असुविधा न हो. * जिला प्रशासन की ओर से आयोजन स्थल, बैठने की व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है. * आपदा प्रबंधन टीम और चिकित्सा दल भी स्थल पर तैनात रहेंगे. ——— कला प्रेमियों में उत्साह पिछले वर्ष आयोजित भोजपुरी कला उत्सव और इस वर्ष हुए भोजपुरी कला जुटान की सफलता के बाद इस बार कला हाट के प्रति कलाकारों और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम पश्चिम चंपारण में कला और संस्कृति को नई पहचान देने वाला साबित होगा. प्रेस वार्ता में डॉ सुरेन्द्र राम, कुमारी सीमा, कुंदन शांडिल्य, चंदन झा मनीष उपाध्याय, कामेश्वर कुमार, अंशुमान कुमार, बीएन द्विवेदी, चंदेश्वर कुमार, संदीप राय, मंजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, बीरबल मौर्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है