profilePicture

विकास योजनाओं में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : विधायक

केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाये जा रही योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद लोगों को मिले.

By SATISH KUMAR | June 17, 2025 8:51 PM
विकास योजनाओं में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : विधायक

नौतन. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाये जा रही योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद लोगों को मिले. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह बातें मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में विधायक नारायण प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहीं. विधायक ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभुको के बारे में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह से जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि आवास योजना के लाभ दिलाने में किसी भी लाभुकों का दोहन नहीं होना चाहिए, अगर आवास में वसूली और गडबड़ी की शिकायत मिलीं तो संबंधित पंचायत के आवास सहायक और अन्य कर्मचारियों से जबाब-तलब किया जाएगा. विधायक ने बीईओ रेयाज अहमद से शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण सुधार के लिए अनुरोध किया गया. बीइओ रेयाज अहमद ने भरोसा दिलाया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार शिक्षा व्यवस्था का संचालन होता है. इसके अलावे कई योजना के बारे में विधायक ने जानकारी लेते हुए 20 सूत्री अध्यक्ष छोटे लाल कुशवाहा को इसपर कड़ी नजर रखने की बात कहीं. मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, बीइओ रेयाज अहमद, चंन्द्रमा सिंह, अमित तिवारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article