गोदामों के कांटा दुरूस्त नहीं होने व खराब अनाज वितरण पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

एमडीएम, पोषाहार और राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार को लेकर मंगलवार को एसएफसी गोदाम की जांच की गयी.

By SATISH KUMAR | April 1, 2025 9:18 PM

नरकटियागंज. एमडीएम, पोषाहार और राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार को लेकर मंगलवार को एसएफसी गोदाम की जांच की गयी. जिला पदाधिकारी के निर्देश आलोक में हुई जांच में कृषि बाजार समिति प्रांगण में पीडीएस एवं सीएमआर गोदाम की जांच बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने की. बीडीओ सबसे पहले पीडीएस गोदाम पहुंचे और कांटा पर चावल और गेहूं के अलग-अलग बोरी की तौल करवाई. उन्होंने 50 किलो वाले गेहूं और चावल को अलग अलग स्टॉक कर रखे गए बोरी को उतरवाया और तौल करवायी. इसके बाद वे सीएमआर वाले गोदाम की जांच की. यहां भी उन्होंने अनाज की बोरी का तौल करवाया. स्टॉक व वितरण पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने एजीएम विकास कुमार और रविरंजन कुमार को यह निर्देश दिया कि हर हाल में कांटा दुरूस्त रहना चाहिए. साथ ही किसी भी सूरत में खराब अनाज वितरण की शिकायत मिलती है तो सीधे जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जांच की गयी है. इस दौरान गोदाम में उपलब्ध अनाज की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति व वितरण प्रणाली, स्वच्छता, अनाज की उचित देख-रेख व स्टॉक प्रबंधन आदि की गहन जांच की गयी है. एजीएम विकास कुमार एवं रविरजन कुमार को अनाज भंडारण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बनाने को लेकर निर्देश दिया गया है. गोदाम में अनाज की उपलब्धता की जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि गोदाम में अनाज की उपलब्धता व पीडीएस दुकानदारों व आंगनबाड़ी को अनाज वितरण से संबंधित पंजी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला को भेजी जाएगी. निरीक्षण के दौरान नवीन कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है