अतिक्रमण कारियों पर होगी कार्रवाई,अतिक्रमण मुक्त होगी नहर मार्ग की भूमि
बगहा अनुमंडल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
वाल्मीकि नगर. सीमा शुल्क अधीक्षक कार्यालय गंडक बांध मुख्य रोड वाल्मीकि नगर के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को पत्र भेजकर गंडक मुख्य नहर अंतर्राष्ट्रीय सीमा मार्ग के नहर के तट पर अवैध निर्माण के संदर्भ में उचित कार्रवाई की मांग की गई है.सीमा शुल्क अधीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत स्थल सीमा शुल्क वाल्मीकि नगर से भारत नेपाल सीमा पर आयात निर्यात का शुभारंभ तत्कालीन एवं वर्तमान वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी के द्वारा 9 जनवरी 2023 को आयात निर्यात शुरू किया गया है.जिससे वाहनों की आवागमन की संभावना को देखते हुए नहर के तट और रास्ते के दोनों ओर पक्का घर, दुकान बनाकर अवैध निर्माण किया गया है. जिससे रास्ता संक्रमित हो गया है. ज्ञात हो कि बगहा अनुमंडल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वाल्मीकि नगर पुलिस द्वारा नहर के तट बांध पर अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार की जा रही है .थाना अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. अवैध निर्माण नहीं हटाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
