शादी का झांसा देकर दो वर्षों से दुराचार करने का आरोप, पार्षद पुत्र पर केस
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला से शादी का झांसा देकर दो वर्षों से लगातार यौन शोषण करने के मामले में नगर निगम के एक पार्षद पुत्र प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
बेतिया. नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला से शादी का झांसा देकर दो वर्षों से लगातार यौन शोषण करने के मामले में नगर निगम के एक पार्षद पुत्र प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में छानबीन आरंभ कर दिया गया है. एसडीपीओ वन विवेक कुमार दीप ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि नगर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है. इसी दौरान उसकी बसवरिया निवासी मो. कजाफी से मुलाकात हुई. मो. कजाफी झूठे प्यार के जाल में फंसाकर लगातार दो वर्षों से उसका यौन शोषण करता रहा. वह विगत अप्रैल माह में शादी करने का दबाव बनाई तो कजाफी मई माह में शादी करने का झूठा आश्वासन दिया. नौ मई को वह फोन कर कजाफी के घर गई तो उसे देखते ही वह आग बबूला हो गया और भद्दी-भद्दी गली देते हुए मारपीट करने लगा. विरोध करने पर घर में खींचकर बदसलूकी की और धमकी दिया कि कहीं शिकायत करोगी तो तेजाब से चेहरा बिगाड़ देंगे. उसके चीखने-चिल्लाने और शोरगुल होने पर लोगों के एकत्रित होते देख धक्का मारकर घर से निकाल दिया, जिससे उसकी जान बची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
