वाल्मीकिनगर में सीमेंट कर्मी से लगभग डेढ़ लाख की लूट, एसपी ने की घटनास्थल की जांच
वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर धोबहा पुल के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से लगभग डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को बुधवार की देर शाम अंजाम दिया है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर धोबहा पुल के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से लगभग डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना को बुधवार की देर शाम अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति बगहा निवासी है. जो वाल्मीकिनगर में सीमेंट के कैश कलेक्शन का कार्य करता है. वह बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर से अपने घर बगहा जा रहा था. तभी पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने धोबहा पुल के नजदीक उसको रोक कर उससे डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली और वाल्मीकिनगर की ओर भाग गए. इधर घटना की सूचना पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व बगहा निवासी मुकेश कुमार द्वारा अभी इस मामले में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
