Bettiah : अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अभय ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MADHUKAR MISHRA | July 20, 2025 5:04 PM

बेतिया . अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब बेतिया टाउन और इनरव्हील क्लब बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्लस टू स्कूल साठी, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, आरएल इंटरनेशनल, जीडी गोयनका, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर मंझरिया शाखा, संत माइकल्स एकेडमी और केआर हाई स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में कुल 42 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिनमें 34 छात्र और आठ छात्राएं शामिल थी. आयोजन के दौरान रोटरी क्लब बेतिया टाउन के प्रेसिडेंट मदन बनिक, बानी बनिक, रेणु शर्मा, संगम कृष्णा, ऋषभ जैन, इनरव्हील प्रेसिडेंट कविता बरनवाल, गर्वित अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. जज के रूप में संगम कृष्णा, ऋषभ जैन एवं ओमप्रकाश ने सक्रिय भूमिका निभाई. प्रथम पुरस्कार केआर स्कूल के अभय राज को, द्वितीय स्थान संत माइकल्स एकेडमी के दिव्यांशु मिश्रा और तृतीय स्थान प्लस टू विद्यालय साठी के आयुष राज को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है