युवक पर जंजीर से जानलेवा हमला, मारा चाकू

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर वार्ड 02 में एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:20 PM

बेतिया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर वार्ड 02 में एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है. घटना सोमवार की देर रात करीब 09:30 बजे की है. जख्मी युवक हरिनगर वार्ड 02 निवासी नरेश साह के पुत्र पवन साह (38) का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर में तीन जगह, दाहिने तरफ सीने में तथा गले पर गहरा जख्म है. जिसका इलाज किया जा रहा है. जीएमसीएच में उपस्थित जख्मी के छोटे भाई मेवालाल कुमार ने बताया कि उनका भाई पवन साह गांव-देहात में घूम कर सोनारी का काम करता है. बताया कि सोमवार की शाम गांव के ही कृष्णा साह मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे. मना करने पर मामला बढ़ गया. इस बीच कृष्णा साह, ज्ञान साह, श्याम साह, विपिन साह तथा रामबाबू आये, सभी आरोपितों ने मिलकर जंजीर में लगा ताला से उनके भाई पवन साह को सिर हमला कर दिया. वहीं चाकू निकाल कर सीने में दाहिने तरफ चाकू मार दिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है