गन्ने की खेत में जबरन संबंध बनाते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने की खेत में एक युवक को ग्रामीणों ने एक युवती के साथ जबरन संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

By SATISH KUMAR | August 27, 2025 6:28 PM

नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने की खेत में एक युवक को ग्रामीणों ने एक युवती के साथ जबरन संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके पर ही युवक की पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. आरोपित युवक की पहचान मल्दी गांव निवासी नबी आलम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह युवती को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इस दौरान खेत से गुजर रहे लोगों ने दोनों को देख लिया और मौके से पकड़ लिया. गांव लाने के बाद पीड़िता ने बताया कि नबी आलम पिछले दो माह से उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. घटना के दिन भी उसने जबरन उसका हाथ पकड़कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. ग्रामीणों ने युवक पर शादी करने का दबाव भी बनाया, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान पर शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच एवं 164 का बयान दर्ज कराने के लिए बेतिया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है