सर्पदंश से पीड़ित युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

सर्पदंश की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव की है.

By SATISH KUMAR | August 22, 2025 6:04 PM

बगहा. सर्पदंश की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव की है. जहां गुरुवार की दोपहर उक्त गांव निवासी हरिहर राम का पुत्र मनोहर राम अपने घर के समीप जलावन के लिए रखे लकड़ी को हटा रहा था. जिस दौरान लकड़ी की ढेर से निकला एक विषैले सांप ने उसे डस लिया. युवक के शोर गुल पर परिजन व आस पास के लोगों सांप को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. वहीं परिजन आनन फानन में सर्पदंश से पीड़ित युवक को इलाज के लिए होमियो सेवा अस्पताल नारायणापुर बगहा-2 लाए. जहां युवक का इलाज चल रहा था. इसी बीच इलाज के उपरांत युवक की स्थिति में सुधार नहीं होता देखकर युवक को गंभीर स्थिति में चिकित्सक ने रात्रि में ही रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन युवक को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने इलाज शुरू किया और कुछ देर इलाज चलने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि युवक को अस्पताल लाने में काफी विलंब हो गया था. यदि समय से अस्पताल लाया गया होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है