नदी में पैर फिसलने से युवक की डूबकर मौत

नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया पंचायत पिपरहिया सरेह के नदी में शौच करने गए एक 21 वर्षीय युवक की डूब जाने से मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | March 18, 2025 9:19 PM

योगापट्टी. नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया पंचायत पिपरहिया सरेह के नदी में शौच करने गए एक 21 वर्षीय युवक की डूब जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पिपरहिया गांव निवासी ध्रुव राम के 21 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बारे में मुखिया पति श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि गांव के पास नदी के डोभ हैं. अनुज वहां शौच करने गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना गांव के लोगों को मिली. सूचना उपरांत परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर नदी से युवक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उपस्थित डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने पीटने लगे. अनुज पांच भाइयों में तीसरा नंबर पर था. इधर, इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है