दो भाईयों के परिवारों में हुए हिंसक झड़प में युवक की मौत, आधा दर्जन जख्मी
थाना क्षेत्र के मरजदी सरेह में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के परिवार के बीच हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय इंजमामुल हक की मौत हो गई है.
गौनाहा. थाना क्षेत्र के मरजदी सरेह में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाईयों के परिवार के बीच हुई चाकूबाजी में 24 वर्षीय इंजमामुल हक की मौत हो गई है. वहीं दोनों परिवारों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया हैं. इसमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है. जख्मियों को छोड़कर अन्य परिवार के सदस्य और महिलाएं घर छोड़कर फरार बताई जा रही है. घटना को लेकर बताया जाता है कि माधोपुर के नासिर और इनके सगे भाई क्यामुद्दीन उर्फ प्रिंस के बीच कई वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसमें कई बार मारपीट हो चुकी है. केस मुकदमा भी चल रहा है. इसी को लेकर सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे दोनों भाईयों के परिवार के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इसमें अब्दुल नासिर का पुत्र इंजमामुल हक (24) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इंजमामुल दिल्ली में रहकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता था. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा दिया है. वहीं वसीम अहमद व वसीम अख्तर भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बेतिया ले जाया गया है. डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के महिला सहित सभी लोग घर छोड़कर फरार है. घर में ताला लटका हुआ है. पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए हैं. जिनके बारे में पता किया जा रहा है. अभियुक्तों को धर पकड़ हेतु पुलिस द्वारा छान बीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब्दुल नासिर के परिजनों द्वारा अभी थाने में आवेदन नहीं दी गई है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएसपी के साथ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
