जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | June 6, 2025 8:45 PM

नरकटियागंज. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना के अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 6 निवासी दीनानाथ साह 45 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अहले सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे कटकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यात्रियों की सूचना पर रेल पुलिस पहुंची और शव बरामद कर लिया. हालांकि दोपहर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. हाथ पर दीनानाथ साह लिखा हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान हो सकी. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है