नाव से गिर गंडक नदी में डूबा ग्रामीण, खोज जारी

अंचल के सिसवा मंगलपुर स्थित गंडक नदी में नाव से गिरकर मंगलपुर गांव निवासी सत्यनारायण मुखिया के 50 वर्षीय पुत्र मदन मुखिया डूब गये हैं.

By SATISH KUMAR | May 24, 2025 6:34 PM

योगापट्टी. अंचल के सिसवा मंगलपुर स्थित गंडक नदी में नाव से गिरकर मंगलपुर गांव निवासी सत्यनारायण मुखिया के 50 वर्षीय पुत्र मदन मुखिया डूब गये हैं. हालांकि मदन मुखिया का सुराग अभी नहीं मिल पाया है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनकी तलाश में नदी में कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार नदी में डूबे मदन मुखिया अपने खेत देखने गंडक उस पार छोटी नाव लेकर जा रहा था. तभी नाव का खेवने वाला बांस का बल्ला नदी में घंस गया और नाव आगे बढ़ गया. जिससे वह नाव से नीचे गिरकर नदी के पानी में डूब गया. जानकारी होने पर ग्रामीण नदी में उसकी खोज करने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है