सोयी हुई महिला को सांप के काटने से हुई मौत

सोयी हुई महिला को विषधर सांप के काटने से मौत हो गयी है.

By SATISH KUMAR | August 6, 2025 6:37 PM

मैनाटांड़. सोयी हुई महिला को विषधर सांप के काटने से मौत हो गयी है. घटना भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला गांव का है. मृत महिला की पहचान चपरिया टोला निवासी लालबाबू पासवान की पत्नी उर्मिला देवी बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी बीती रात अपने घर में सोई थी. उसी समय उसे विषैले सांप ने काट लिया. सांप के काटने के लगभग एक घंटे के बाद उसे इसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन को समझ में आया कि इसे किसी विषधर सांप ने काट लिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए परिजन झाड़-फूंक करने वालों के पास ले गये, जहां उसकी स्थिति और बिगड़ गई. उसके बाद मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है