Bettiah : मतदान के लिए रैली निकाल किया जागरूक
विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशत बढ़े, सिकटा विधानसभा जिले में अव्वल रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दिया है.
सिकटा . विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशत बढ़े, सिकटा विधानसभा जिले में अव्वल रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दिया है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास किया जा रहा है. रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार रोशन खुद इसकी कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं जीविकाओं को इस कार्य के लिए लगाया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे गांव गांव टोलॉ और कस्बों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें. ताकि प्रखंड और विधानसभा में मतदान की प्रतिशत बढ़े. हालांकि इस कार्य में लगे आंगनबाड़ी सेविकाएं और जीविका दीदियां भी खूब मेहनत कर रही हैं. रंगोली के माध्यम से गीत और स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है. मेहनत रंग लाएगी ऐसा भरोसा बीडीओ और जीविका दीदी को है. जीविका के अंतिमा कुमारी, नीतू, रागनी, पल्लवी, आदि ने बताया कि हम लोग मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. ताकि सूबे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सिकटा विधानसभा का नाम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
