Bettiah: शहर में बनेगा एक नया बाइपास, दो फ्लाई ओवर व रिंग रोड

इसके लिए एनएच के सलाहकार, कार्यपालक अभियंता के साथ जिलाधिकारी की उपस्थिति में सांसद डॉ संजय जायसवाल के साथ हुई बैठक में इसका प्रस्ताव लाया गया.

By RANJEET THAKUR | August 10, 2025 9:25 PM

बेतिया. बेतिया शहर को एक नयी बाईपास भी मिलने की उम्मीद जग गयी है. इसके लिए एनएच के सलाहकार, कार्यपालक अभियंता के साथ जिलाधिकारी की उपस्थिति में सांसद डॉ संजय जायसवाल के साथ हुई बैठक में इसका प्रस्ताव लाया गया. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के कंसल्टेंट एवं एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ बेतिया बगहा फोर लेनिंग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें बेतिया शहर के नए बाईपास जो मछली लोक से निकलकर बानुछापर और जोकहां के पीछे से बगहा राष्ट्रीय राजमार्ग से मिल जाएगा एवं लौरिया बाईपास की भी अनुशंसा हम लोगों ने कर दिया. साथ ही हरिवाटिका एवं बेतिया स्टेशन चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव भेजा गया. जिससे शहर के इस इलाके को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. बैठक में जिलापदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ विधायक उमाकांत सिंह, विधायक राम सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी समेत सांसद सुनील कुमार एवं अन्य विधायकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि पटना एक्सप्रेसवे का नौतन बेरिया की तरफ से बाईपास और एनएच 727 का सिंहाछापर के पीछे से बाईपास मिलकर बेतिया शहर का पूरा रिंग रोड तैयार हो जाएगा. सांसद ने कहा कि भविष्य में बेतिया के तरक्की के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जताते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने छपवा से बेतिया होते हुए बगहा तक के फोरलेन की मंजूरी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है