100 घोड़े और बाइक जुलूस के साथ वाहनों की लंबी कतार ने खींचा आकर्षण

वोट अधिकार यात्रा के क्रम में पश्चिम चंपारण पहुंचे देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बेतिया नगर भ्रमण पर निकले, लेकिन हजारों की संख्या में जुटे समर्थक और आमजन उनके दर्शन से वंचित रह गए.

By SATISH KUMAR | August 29, 2025 8:59 PM

मधुकर मिश्रा, बेतिया

वोट अधिकार यात्रा के क्रम में पश्चिम चंपारण पहुंचे देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बेतिया नगर भ्रमण पर निकले, लेकिन हजारों की संख्या में जुटे समर्थक और आमजन उनके दर्शन से वंचित रह गए. गुरुवार की देर रात राहुल गांधी चनपटिया प्रखंड अंतर्गत कुड़ियाकोठी आवासन स्थल पहुंचे थे, जहां उन्होंने विश्राम किया.शुक्रवार सुबह तेजस्वी यादव भी कुड़ियाकोठी पहुंचे. इसके बाद दोनों नेता हरी वाटिका चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए रवाना हुए. लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों नेता कुड़ियाकोठी से बंद गाड़ी से ही निकल पड़े. जैसे ही काफिला बेतिया छावनी ओवरब्रिज से होकर गुजरा, वहां पहले से कतारबद्ध हजारों लोग नारेबाजी करते हुए खड़े थे. राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव आगे बढ़ो जैसे नारे गूंजते रहे, मगर गाड़ियों के काले शीशों के पीछे से नेता नजर नहीं आए. लोगों में मायूसी साफ झलक रही थी. कई समर्थकों ने कहा कि वें सुबह से खड़े थे, लेकिन नेताओं के दर्शन न मिलना निराशाजनक रहा. इस बीच पप्पू यादव गाड़ी से खड़े होकर समर्थकों की ओर हाथ हिलाते और अभिवादन स्वीकारते नजर आए, जिससे भीड़ में कुछ देर तक उत्साह का माहौल बना रहा. ओवर ब्रिज के दक्षिणी हिस्से में महागठबंधन में शामिल वीआपी के कार्यकर्ता झंडा लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी का पुरजोर स्वागत किया. पूरे छावनी ओवरब्रिज और आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कालीबाग ओपी प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती रही.वहीं, काफिले में बाइक, घोड़े और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार ने आकर्षण भी खींचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है