बगहा से 40 जनप्रतिनिधियों का जत्था मधुबनी के लिए बस से रवाना

पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिला में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बगहा 40 जनप्रतिनिधियों का जत्था बुधवार को प्रखंड बगहा दो व बगहा एक से रवाना हुआ.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:19 PM

बगहा. पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिला में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बगहा 40 जनप्रतिनिधियों का जत्था बुधवार को प्रखंड बगहा दो व बगहा एक से रवाना हुआ. प्रखंड बगहा दो के पंचायती राज पदाधिकारी समरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का जत्था मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेगा. पंचायती राज पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जनप्रतिनिधियों के जत्थे को रवाना किया. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों का जत्था मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम करेगी. उसके बाद अहले सुबह मधुबनी के लिए रवाना होगा. जहां जनप्रतिनिधि पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रखंड कर्मियों की तैनाती की गयी है. मौके पर छोटे श्रीवास्तव, तेतर महतो सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है