बेटे की फीस जमा करने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

एनएच 727 लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग में बनकटवा गांव के समीप पुल के पास शनिवार को बाइक और बोलेरो की आमने सामने के टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | June 28, 2025 6:20 PM

लौरिया. एनएच 727 लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग में बनकटवा गांव के समीप पुल के पास शनिवार को बाइक और बोलेरो की आमने सामने के टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मझौआ गांव के 45 वर्षीय पुत्र मुस्तफा मियां के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मुस्तफा का छोटा बेटा इस्माइल आलम बेतिया शहर के लक्ष्य आईटीआई का छात्र है. शनिवार को मुस्तफा अपने बेटे की फीस जमा करने बेतिया जा रहे थे. रास्ते में बेतिया से लौरिया की तरफ आ रही बोलेरो से इनकी बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मुस्तफा को लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है