पुल से टकराकर बाइक सवार एक की युवक की मौत, दो जख्मी

थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित पुल से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | March 24, 2025 8:54 PM

मझौलिया (पचं). थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित पुल से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि इसी बाइक सवार दो अन्य जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों एक ही बाइक सवार होकर हरपुर गांव में आए बारात में नाच देखने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. मृतक की पहचान नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 14 सिरकहिया गांव निवासी राधेश्याम यादव के 20 वर्षीय पुत्र झुना यादव के रूप में की गयी है. घायलों की पहचान डुमरी पंचायत के भंटाडीह गांव के सुमन कुमार व अमित कुमार के रूप में की गयी है, जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. तीनों युवक हरपुर गांव में आयी बारात में नाच देखने जा रहे थे तथा एक ही बाइक पर सवार थे.ग्रामीणों ने बताया कि झूना यादव पानीपत में किसी कंपनी में मजदूरी का काम करता था. होली के मौके पर घर आया था. नवमी मेला के बाद फिर बाहर जाने का प्लान था. इसी बीच सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता रिक्शा चलाते हैं, जबकि छोटा भाई नीरज गांव के ही सरकारी विद्यालय में पांचवीं वर्ग का छात्र है. दुर्घटना में घायल दो युवक महादलित बस्ती के हैं तथा चिमनी में काम करते हैं. मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है