जनता दरबार में 78 मामलों की हुई सुनवाई

जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | March 28, 2025 6:06 PM

बेतिया. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में 78 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है