डीएम दरबार में 70 मामलों की हुई सुनवाई, कई मौके पर ही निबटे

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | August 8, 2025 6:30 PM

बेतिया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की कुल 70 शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई की गई. जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोनकर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग व अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में कई तरह के मामले आए. इसमें राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आदि शामिल हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाए और किसी भी मामले में अनावश्यक विलंब न हो. इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है