नरकटियागंज में 8 मोबाइल कंपनियों के 18 टावर पर 7.20 लाख का बकाया
नगर परिषद ने मोबाइल टावर संचालित करने वाली कंपनियों पर बकाया वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है.
नरकटियागंज. नगर परिषद ने मोबाइल टावर संचालित करने वाली कंपनियों पर बकाया वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को नप प्रशासन ने 8 अलग-अलग कंपनियों के 18 मोबाइल टावरों पर करीब 7.20 लाख का बकाया बताते हुए नोटिस जारी करने का फैसला किया है. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में संचालित 8 मोबाइल कंपनियों के 18 टावर पर 2018-19 और 2021-23 तक 7 लाख 20 हजार रूपये बकाया है. जिन कंपनियों के टावर पर बकाया है उनमें टाटा की 1 एयरटेल की 5 एसटीसी की 3 एयरसेल की 4, रिलायंस की 2 जीयो आइल की 1 आइडिया की 1 और भारती इन्फ्राटेल का 1 टावर शामिल है. उन्होंने बताया कि कि सभी कंपनियों को पूर्व में भी बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन राशि नहीं जमा की गयी. अब अंतिम नोटिस भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है. 15 दिन के भीतर भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया गया है, अन्यथा बकाया वसूलने के लिए टावर सील करने या हटाने जैसी कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि टावर से वसूला जाने वाला वार्षिक कर नगर परिषद की आय का अहम हिस्सा है. बकाया वसूली के लिए वार्डवार सर्वे भी कराया जा रहा है, ताकि किसी भी अवैध या बिना अनुमति के लगे टावर को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई कंपनियां वर्षों से बकाया कर नहीं दे रही हैं, जिससे नगर परिषद की राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है. अब नगर प्रशासन की सख्ती से उम्मीद है कि बकाया राशि जल्द वसूली जाएगी. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में लोगों के छतों पर अवैध रूप से टावर संचालित होते हैं. इसके अलावा जहां पहले से टावर लगे हैं, वहां अतिरिक्त टावर भी स्थापित किये गए हैं. अब चूकि नगर परिषद प्रशासन ने बकाया वसूली को लेकर सख्त रवैया अपनाया है, टावर संचालकों में हड़कंप है. बैठक के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो वसीम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
