डेढ़ माह से बैरिया बीआरसी में दिन काट रहे बैजूआ के 58 शिक्षक-शिक्षिकाएं

गंडक पार के सुदूर दियारावर्ती बैजूआ पंचायत कुल 58 शिक्षक-शिक्षिका बीते करीब डेढ़ माह से बैरिया के अपने बीआरसी में दिन काट रहीं हैं.

By SATISH KUMAR | August 20, 2025 6:28 PM

रवि ””””रंक””””, बेतिया

गंडक पार के सुदूर दियारावर्ती बैजूआ पंचायत कुल 58 शिक्षक-शिक्षिका बीते करीब डेढ़ माह से बैरिया के अपने बीआरसी में दिन काट रहीं हैं. प्रायः हर साल की बरसात में पंचायत के स्कूलों में आवागमन अवरुद्ध हो जाने के कारण पंचायत के शिक्षक शिक्षिकाओं की अस्थाई प्रतिनियुक्ति कर दी जाती रही है.

जबकि संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन के एक माह बाद भी इन अन्यत्र के स्कूलों में डेपुटेशन नहीं किया सका है. अनेक आवेदक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि बीते साल तक जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही उनकी प्रतिनियुक्ति आवश्यकता वाले गंडक पार के स्कूलों में कर दी गई थी. इस साल आवेदन के लंबे समय बाद भी उनको प्रखंड मुख्यालय में दिन काटना पड़ रहा है. इधर बैरिया के बीइओ श्याम कुमार ने बताया कि बैजुआ पंचायत के 58 शिक्षक-शिक्षिकाओं का बीआरसी में योगदान के बाद अधिसंख्य से बीडीओ सर के द्वारा मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अनेक बीएलओ का सहयोग करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इसका कार्य भी अब पूरा होने वाला है. जल्दी ही सबको कम शिक्षक-शिक्षिका और ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों में प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा. इधर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही बैजुआ पंचायत के शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यकता वाले विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए गए थे. पुनः वे इसको लेकर जरूरी पहल कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है