सरकारी भूमि पर बसे तीन पीढ़ी के 55 लोगों ने अंचल के नोटिस का दिया जवाब

प्रखंड बगहा एक कोल्हुआ-चौतरवा पंचायत के कोल्हुआ-चौतरवा गांव के अंचल द्वारा 55 लोगों को नोटिस भेजा गया था.

By SATISH KUMAR | August 28, 2025 6:23 PM

बगहा. प्रखंड बगहा एक कोल्हुआ-चौतरवा पंचायत के कोल्हुआ-चौतरवा गांव के अंचल द्वारा 55 लोगों को नोटिस भेजा गया था. नोटिस को जवाब देने गुरुवार को सभी लोग अंचल पहुंचे. जवाब देने पहुंचे जियाउद्दीन, शेख आफताब, मुर्तुजा अंसारी, शेख इस्लाम, शेख अमजद, अफजल अंसारी, इस्लाम मास्टर, रिजवान उल खान आदि दर्जनों ने बताया कि हम लोग तीन-चार पीढ़ियों से मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. गांव के ही मोइनुद्दीन के द्वारा घर मजरूआ जमीन बताते हुए हमारे घर तुड़वाने के लिए अंचल से लगातार कार्रवाई कराई जा रही है. अब हम लोग को दोबारा नोटिस मिला है. हम लोग परेशान हैं. एक व्यक्ति के लिए पूरे पांच दर्जन लोगों का घर तोड़ा जाना क्या उचित है. पूरे क्षेत्र में लोग सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं. हम लोग का आग्रह है कि हमें इस वाद से निजात दिलाने की पहल की जाए. आगे की पूर्व में भी इस गांव में जेसीबी मशीन लेकर अधिकारी पहुंच गए थे. स्थानीय लोग व जन प्रतिनिधियों के विरोध के बाद मकान आदि नहीं तोड़े गए थे. अंचल के नोटिस से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अतिक्रमण वाद को लेकर कुछ लोग उच्च न्यायालय की श्रण लिए हुए हैं. उन पर अतिक्रमण वाद स्टे हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है