सड़क दुर्घटना में घायल युवक से बेतिया पुलिस ने बरामद किया 4 किलो गांजा, लाखों की तस्करी का खुलासा

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा जिले के धनहा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के दौरान घायल युवक से पुलिस ने 4 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की कीमत का है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | January 19, 2025 8:28 PM

Bihar News: बिहार के बेतिया में बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक के बाइक की डिक्की से 4 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की कीमत का है. पुलिस ने युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना का विवरण

SP बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि धनहा क्षेत्र के खोतहवा दुबे टोला गांव के पास एक युवक बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने डायल 112 टीम को सूचना दी. डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए दहवा PSC में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. साथ ही, डायल 112 टीम ने घटना स्थल से बाइक को जप्त कर धनहा थाना पुलिस को सौंप दिया.

बाइक की डिक्की से बरामद हुआ गांजा

धनहा थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि बाइक की डिक्की की तलाशी के दौरान उसमें 4 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ पाया गया. यह गांजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की कीमत का है. पुलिस ने गांजा बरामद कर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

घायल युवक की पहचान

पुलिस ने घायल युवक की पहचान भितहा थाना क्षेत्र के रुपही टांड़ गांव निवासी विनोद तुरहा के रूप में की है. पुलिस अस्पताल में इलाजरत युवक को अपनी अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ कर रही है, ताकि नशे के इस कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता चल सके.

ये भी पढ़े: RJD सांसद संजय यादव को धमकी देने वाला जोग डॉन कौन है? बनना चाहता था क्रिकेटर

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि यह कार्रवाई न केवल सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही को रोकने के लिए बल्कि नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी रखे हुए है.