आलू के गोदाम से 388.8 लीटर नेपाली शराब व 27 लीटर एटपीएम शराब जब्त

शराब के विरुद्ध चनपटिया पुलिस ने बड़ी कारवाई की है.

By SATISH KUMAR | March 21, 2025 9:38 PM

चनपटिया. शराब के विरुद्ध चनपटिया पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम चुहड़ी बाजार स्थित आलू के गोदाम में छिपाकर रखे 415.8 लीटर अंग्रेजी व नेपाली कस्तूरी शराब बरामद किया है. छापेमारी में चुहड़ी पासी टोला निवासी आरोपी मनोज चौधरी फरार हो गया. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि चुहड़ी स्थित आलू के गोदाम से 388.8 लीटर नेपाली कस्तूरी एवं 27 लीटर एटपीएम शराब को बरामद किया गया है. इस मामले में एफआइआर दर्जकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सम्राट सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चुहड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब आलू के गोदाम में छिपाकर रखी है और सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सम्राट सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने जुट के बोरे में रखे विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी व नेपाली शराब की बोतलें बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय शराब माफियाओं का नाम सामने आएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी पप्पु कुमार यादव, एसआई अरविंद कुमार सिंह, शशिकांत दुबे, उपेन्द्र कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है