Bettiah : एटीएम कार्ड बदलकर 22 हजार उड़ाया

मझौलिया थाना क्षेत्र के मठिया वृत निवासी नर्मदेश्वर पांडेय के एटीएम कार्ड बदलकर 22 हजार आठ सौ रुपये अपराधियों ने गायब कर दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 2, 2025 10:15 PM

बेतिया . मझौलिया थाना क्षेत्र के मठिया वृत निवासी नर्मदेश्वर पांडेय के एटीएम कार्ड बदलकर 22 हजार आठ सौ रुपये अपराधियों ने गायब कर दिया है. इस मामले में मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में नर्मदेश्वर पांडेय ने बताया है कि उनकी पत्नी कुमारी ललीता देवी का खाता आईडीवीआई बैंक के बेतिया शाखा में हैं. उनके एटीएम से वे पैसा निकालने के लिए एक बजे दिन में पीएनबी मझौलिया के सामने एसबीआई के एटीएम में गए. तीन चार बार प्रयास करने के बाद भी पैसा नहीं निकला. इसी दौरान पीछे लाइन में लगा व्यक्ति उनकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड को बदल दिया. उसके बाद वह फरार हो गया. आधे घंटे बाद धोकराहां एसबीआई के एटीएम से उनके कार्ड का प्रयोग कर 22 हजार 800 रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है