नरकटियागंज अनुमंडल के 165 भूमिहीनों को मिला जमीन का पर्चा

नरकटियागंज प्रखंड के चार्ज सेंटर में शुक्रवार को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों के बीच अनुमंडल स्तरीय बंदोबस्ती सह वासगीत पर्चा का वितरण किया गया.

By SATISH KUMAR | March 28, 2025 6:05 PM

नरकटियागंज/सिकटा/लौरिया. नरकटियागंज प्रखंड के चार्ज सेंटर में शुक्रवार को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों के बीच अनुमंडल स्तरीय बंदोबस्ती सह वासगीत पर्चा का वितरण किया गया. इस दौरान आपदा प्रबंधन की अपर समाहर्ता सह डीपीआरओ बेबी कुमारी ने अनुमंडल क्षेत्र के 165 लाभुकों में बंदोबस्ती सह बासगीत पर्चा का वितरण किया. इस दौरान डीपीआरओ बेबी कुमारी ने कहा कि अभियान बसेरा दो के तहत जिले के सभी अंचलों में भूमिहीन परिवार का सर्वे किया गया है. उन्होंने पर्चा मिलने वाले लाभुकों से अपील किया कि बंदोबस्त भूमि का खरीद बिक्री नहीं करें खरीद बिक्री करने वाले का पर्चा रद्द कर दिया जाएगा वर्सगीत पर्चा वितरण में लौरिया अंचल के 19 लाभुक, सिकटा के 36, गौनाहा के 25, मैनटांड़ के 34 तथा नरकटियागंज के कुल 51 लाभुक शामिल रहे.मौके पर सीओ सुधांशु शेखर, लौरिया, गौनाहा, सिकटा एवं मैनाटांड़ सीओ आदि उपस्थित थे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के चार पंचायत के 36 लाभुकों के बीच जमीन के पर्चा का वितरण नरकटियागंज के अनुमंडल सभागार में किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला राजस्व पदाधिकारी बेबी कुमारी ने सभी को पर्चा दिया. इस पर्चा वितरण में सरगटिया, मसवास, बलथर और पुरैना पंचायत के लाभुक शामिल हैं. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी ने बताया कि अंचल क्षेत्र के 36 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया गया है. भूमिहीनों को जमीन की बंदोबस्ती कर जमाबंदी कायम कर पर्चा दी गई है. मौके पर अंचल नाजिर बृजकिशोर राव समेत कई अन्य अंचल स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में लौरिया अंचल के धमौरा एवं धोबनी पंचायत के 19 भूमिहीन परिवारों को पर्चा मिला. सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया कि लौरिया अंचल के 19 लाभुकों को पर्चा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है