इंडो-नेपाल बॉर्डर से 161 लीटर नेपाली शराब जब्त, एक गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर से नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इनरवा. इंडो-नेपाल बॉर्डर से नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बतायी कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से शराब की बड़ी खेप आने वाली है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी गई. कुछ देर बाद नेपाल बॉर्डर के रास्ते तीन-चार व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान लिये दिखाई दिए. संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख सामान फेंक नेपाल के तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया गया. लेकिन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल में भागने में सफल रहे. पुलिस ने संदिग्ध सामान को जांच किया तो पाया कि 472 बोतल कस्तूरी व 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. कुल 161 लीटर शराब जब्त की गई है. थानाध्यक्ष ने बतायी कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान बल्थर थाना क्षेत्र के मूरली गांव निवासी सरल मियां के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
