मैनाटांड़ में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से 14 माह की बच्ची की मौत, परिवार में मातम

थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव से होकर बहने वाली दिउलिया उपवितरणी नहर में खेलने के दौरान एक 14 माह की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई.

By SATISH KUMAR | December 30, 2025 6:41 PM

मैनाटांड़ . थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव से होकर बहने वाली दिउलिया उपवितरणी नहर में खेलने के दौरान एक 14 माह की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृत बच्ची की पहचान सहाना खातून (उम्र 14 माह), पिता नजीर मियां, साकिन रमपुरवा के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहाना घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वह अनजाने में नहर की ओर चली गई और पानी में गिर गई. जब काफी देर तक बच्ची दिखाई नहीं दी तो परिजन उसे खोजने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. खोजबीन के दौरान अचानक परिजनों की नजर नहर की पानी पर पड़ी, जहां बच्ची का शव उपलता हुआ बहता दिखाई दिया. यह दृश्य देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बच्ची को नहर से निकाल कर सीएचसी मैनाटाड़ ले गए, जहां पर डॉ अजीत कुमार ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृत बच्ची की मां मजरुन खातून, दादा रहमत मियां, चाचा वजीर मियां और वाहिद मियां का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर जुट गए. घटना को लेकर गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नहर के किनारे किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन होने की आशंका बनी रहती है. परिजनों ने प्रशासन से नहर के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है