शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए दुकान प्रतिष्ठान से 11 हजार रुपए का जुर्माना
शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग को लेकर नगर परिषद एक्शन मोड में है.
बगहा. शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग को लेकर नगर परिषद एक्शन मोड में है. वहीं दूसरी ओर नगर के एन एच मुख्य पथ समेत चौक चौराहे बाजारों में एंक्रोचमेंट की समस्या उत्पन्न नहीं हो. जिसको लेकर नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान लिए विशेष अभियान चला कर सड़क के सर्विस रोड समेत अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. ताकि यातायात बाधित नहीं हो और सुगम यातायात बहाल किया जा सके.इसी के साथ साथ बगहा दो स्थित मीना बाजार,सिंह मार्केट, रेलवे स्टेशन, ढाला चौराहा पर नप प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन जांच अभियान चलाया गया. जिस दौरान किराना दुकान, साग सब्जियों विक्रेताओं व अन्य प्रतिष्ठानों कि जांच स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल वाकी के नेतृत्व में कर्मियों ने किया.जिस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों से 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया. साथ ही पांच किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक को भी जब्त किया गया. साथ ही संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई की यदि उनके द्वारा दुबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग करते पकड़े जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नप प्रशासन द्वारा सुशंगित धाराओं के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.इतना ही नहीं स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड ,मीना बाजार रोड सड़क से अतिक्रमण को हटाया गया. छापेमारी अभियान में नगर योजनाकार चन्दन कुमार, स्वच्छता साथी किशोर यादव, राकेश कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार,साधु बासफोर, दीक्षा कुमारी, मुस्कान जयसवाल, कोमल कुमारी और पटखौली थाना एसआई राम जयपाल यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
