साइबर फ्रॉड ने मठिया की महिला का 10 हजार रुपये खाता से उड़ाया

थाना क्षेत्र के मठिया गांव के वार्ड 7 की एक महिला को साइबर फ्रॉड ने गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर उसके खाता से दस हजार रुपये उड़ा लिया.

By SATISH KUMAR | March 25, 2025 9:14 PM

लौरिया. थाना क्षेत्र के मठिया गांव के वार्ड 7 की एक महिला को साइबर फ्रॉड ने गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर उसके खाता से दस हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दी है. विदित हो कि मठिया गांव के लालदेव साह की वृद्ध पत्नी बबीता देवी के दरवाजे पर एक अज्ञात युवक पहुंचकर पूछा कि क्या आपको फ्री गैस कनेक्शन मिला है. महिला ने कहा कि ना हुजूर. अज्ञात साइबर फ्रॉड ने उनसे कहा कि आप अपना आधार कार्ड लावें और इस फिंगर प्रिंट पर अपना अंगूठा रख दें. आपके यहां एक माह में मुफ्त गैस कनेक्शन घर पर पहुंच जाएगा. महिला भी मुफ्त गैस कनेक्शन के नाम पर ठग के कहने पर उसके द्वारा बताए गए कार्यों को कर दिया. इधर महिला गांव के ही सीएसपी में जब अपना खाता से रुपया निकालने गई तो उसे पता चल कि उसके खाता से दस हजार रुपये किसी ने निकाल लिया है. ग्रामीणों ने जब उससे पूछा कि कोई व्यक्ति तुम्हारा आधार कार्ड या कोई चीज मांगा था. तब पीड़िता ने अपनी कहानी सुनाई. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस जांच कर रही है और बहुत जल्द इसका उद्दभेन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है