पत्नी व पुत्र के समक्ष ही हत्यारों ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी अधिवक्ता की हत्या

थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरबीघी में बुधवार की सुबह धारदार हथियार से जमीन के धंधेबाजों ने पत्नी व पुत्र के समक्ष ही कुल्हाड़ी से वार कर अधिवक्ता की हत्या कर दी

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 9:50 PM

बलिया. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरबीघी में बुधवार की सुबह धारदार हथियार से जमीन के धंधेबाजों ने पत्नी व पुत्र के समक्ष ही कुल्हाड़ी से वार कर अधिवक्ता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी स्व विशुनदेव महतो के 55 वर्षीय पुत्र अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर सात पुरुष एवं एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के परिजनों द्वारा थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि हत्यारों द्वारा दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. बुधवार सुबह रंगदारी के रुपये मांगने गांव के ही तीन बदमाश आये. इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. रुपये नहीं देने पर देखते ही देखते बदमाशों के द्वारा मृत वकील पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सात पुरुष एवं एक महिला को आरोपित बनाया है. मृतक अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो करीब 30 वर्ष पूर्व बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर गांव से मिर्जापुर डीह गांव में जाकर जमीन खरीद अपना घर बनाया था. वे पेशे से वकील थे. जो व्यवहार न्यायालय बलिया में प्रैक्टिस करते थे. तब से परिवार के साथ वहीं रह रहे थे. उनके चार पुत्र हैं जिसकी पढ़ाई लिखाई में काफी खर्च होने के कारण वे कर्ज के बोझ तले दब गये थे. बताया जाता है कि महाजन से कर्ज में लिये रुपये को चुकता करने को लेकर मृत अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो ने दो माह पूर्व ही चार कट्ठा जमीन बेच दी. जिस जमीन को बेचने में बिचौलिये के रूप में गांव के ही मनोज महतो एवं नवेश महतो के द्वारा 35 हजार रुपये कट्ठे के हिसाब से 1 लाख 40 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. रुपये देने में देर होने पर अब दो लाख की मांग की जा रही थी. सभी रुपये महाजन को दे दिये जाने से मृतक के पास रुपये नहीं बचे, जिससे बिचौलिये के साथ बहस भी हो जाती थी. घटना के बाद भाजपा के सांसद प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की है. साथ ही मौके से ही उच्च अधिकारी से बात कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. जदयू नेता अमर कुमार ने स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कडी़ सजा दिलाने की मांग की है. मौके पर जदयू नेता मृत्यंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अनंदी महतो, भाजपा के जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना, उत्तरी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ जितेन्द्र साहू, उत्तरी मंडल अध्यक्ष अबधेश सिंह आदि मौजूद थे. अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो की हत्या मामले में जिला पुलिस कप्तान के द्वारा बलिया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर आदेश जारी कर दिया है. पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है. इधर, बलिया में अधिवक्ता निरंजन महतो की निर्मम हत्या के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है.अधिवक्ता की मौत की खबर मिलते ही बखरी के अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा.अनुमंडल के अधिवक्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.गुरुवार को अधिवक्ता संघ बखरी में शोक सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया.तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने एवं पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.शोकसभा के बाद अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से लग रहे. मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव राज कुमार, राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह, सलाहउद्दीन खान,उमेश प्रसाद, नवल किशोर राय,मधुसूदन महतो,गौरव कुमार,मदन कामति,राम शरण राय,कपिल देव साह,शिशिर कुमार,संजीव कुमार,सत्यप्रकाश ठाकुर, मदन मोहन,जनार्दन पासवान,कृष्णा पासवान आदि अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बलिया अनुमंडल में न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो कि आज सवेरे अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से सर पर पधार कर उनकी हत्या किए जाने की खबर मिलते ही जिला वकील संघ एवं अधिवक्ता संघ सदस्यों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी जिला वकील संघ एवं अधिवक्ता संग संग इसघटना को लेकर कल संयुक्त रूप से शोक सभा आयोजित करने के बाद बैठक करेंगे और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे बताते चलें कि अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो जब आज सवेरे अनुमंडल न्यायालय बलिया आने की तैयारी कर रहे थे तो पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से उनके सर पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया जिससे मौके वारदात मौत हो गयी. जिला वकील संघ के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम मूर्ति प्रसाद सिंह, बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की पूर्व महामंत्री गोपाल कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का स्पीडी ट्रायल करने की मांग किया है साथही साथ अधिवक्ता के जान माल की सुरक्षा की मांग किया है. उन्होंने यह भी कहा है बिहार बार काउंसिल ऑल इंडिया बर काउंसिल के द्वारा भारत सरकार बिहार सरकार पर दबाव बनाकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए ताकि अधिवक्ता सुरक्षित रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version