स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बनाएं कर्मी : डॉ नेहाल

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार समय से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने एवं सेवाओं के सुचारु संचालन को लेकर मंगलवार को पीएचसी गढ़पुरा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By MANISH KUMAR | January 13, 2026 9:53 PM

गढ़पुरा. जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार समय से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने एवं सेवाओं के सुचारु संचालन को लेकर मंगलवार को पीएचसी गढ़पुरा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूक ने की. बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के समय पर खोलने, व्हाट्सएप के माध्यम से जियो टैगिंग फोटो ग्रुप में भेजने, टेली कंसल्टेंसी सेवाओं के नियमित उपयोग, एनसीडी एवं भव्या एप के माध्यम से ओपीडी संचालन की समीक्षा की गई. साथ ही जन आरोग्य समिति का बैंक खाता खोलने एवं नवसृजित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष चर्चा हुई. डिजिटल माइक्रोप्लान के अनुसार निर्धारित सत्र स्थल पर नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूक ने सभी कर्मियों को समयपालन, सेवा की गुणवत्ता और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि जितने भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है वहां पर पदस्थापित सभी कर्मियों को कई हिदायत भी दी गई है. उन्होंने बताया कि अपने दायित्व के प्रति लापरवाह कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. मौके पर वरीय लिपिक अमित कुमार, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर मृत्युंजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है