पिस्तौल व चार कारतूसों के साथ छह मामलों का आरोपित गिरफ्तार

विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान साठा स्थित मुख्य सड़क पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे.

By MANISH KUMAR | January 13, 2026 10:02 PM

मंसूरचक. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान साठा स्थित मुख्य सड़क पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक फोर व्हीलर को रोककर जब जांच करना शुरू किया, तो एक गाड़ी में सवार एक व्यक्ति के पास से देसी लोडेड पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति का पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कमराइन गांव निवासी स्व योगेश्वर सिंह के 37 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने उक्त गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं. उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नवीन कुमार सिंह के ऊपर आधे दर्जन से अधिक मामला विभिन्न कांडों को लेकर मंसूरचक, दलसिंहसराय, विभूतिपुर थाना में मामला दर्ज हैं. मंसूरचक थाना कांड संख्या-139/25, 51/08, 45/08,70/21,11/23, 51/25, 139/25 दलसिंहसराय थाना में कांड संख्या:22/02, 23/02 एवं विभूतिपुर थाना में कांड संख्या 39/08, 11/20 दर्ज है. थानाध्यक्ष ने कहा गुप्त सूचना के आघार पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. उक्त अपराधी की तलाश विगत दिनों से लगातार पुलिस कर रही थी. समय रहते पुलिस की गिरफ्त में आ गया, नहीं तो बड़ी घटना का अंजाम दे सकता था. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है