डीडीसी ने महादलित परिवारों के पुनर्वास के लिए चिह्नित स्थल का किया निरीक्षण

उपविकास आयुक्त आकाश चौधरी ने चेरियाबरियार प्रखंड अंतर्गत जयमंगलागढ़ के निकट महादलित परिवारों के पुनर्वास के लिये अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का स्थल भ्रमण किया गया.

By MANISH KUMAR | January 13, 2026 9:54 PM

बेगूसराय. उपविकास आयुक्त आकाश चौधरी ने चेरियाबरियार प्रखंड अंतर्गत जयमंगलागढ़ के निकट महादलित परिवारों के पुनर्वास के लिये अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का स्थल भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में महादलित परिवारों को बसाने के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा जमीन का पर्चा, सड़क, बिजली, पेयजल, विद्यालय, आंगनवाड़ी, सामुदायिक शौचालय, हाइ मास्ट लाइट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये समेकित योजना निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उप विकास आयुक्त ने उपस्थित महादलित परिवारों से वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं की जानकारी ली तथा प्रशासन और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सुविधाओं के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चेरियाबरियार, निदेशक (एनईपी), डीआरडीए, बेगूसराय, कार्यपालक अभियंता (बिजली) समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है