पारिवारिक विवाद में मानसिक रूप से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव वार्ड 13 की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय तरूणदेव सिंह के रूप में हुई है. मृतक शादीशुदा था और उसे लगभग तीन वर्ष का एक पुत्र भी है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण युवक मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था. इसी तनाव के चलते उन्होंने अचानक घर में ही जहर खा लिया. जहर खाने की जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं घटना के संबंध में मृतक की लगभग 30 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि अम्बा वार्ड-13 तरूणदेव सिंह से उसकी वर्ष 2017 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न हुई थी. जिनसे एक तीन वर्षीय पुत्र भी है. कुछ दिनों से मेरे पति तरुणदेव सिंह का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था. और 11 जनवरी को समय लगभग साढ़े तीन बजे शाम में उसके पति ने सलफास जहर वाली टेबलेट खा लिए. जिस कारण उनकी मौत हो गई. तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
