फाइनल मुकाबले में बेला की टीम बनी विजेता, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम तेतरी के पुनर्वास मैदान में सोहलपुर क्रिकेट क्लब 2026 के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेला बनाम सोहलपुर की टीम के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | January 13, 2026 10:04 PM

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम तेतरी के पुनर्वास मैदान में सोहलपुर क्रिकेट क्लब 2026 के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेला बनाम सोहलपुर की टीम के बीच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तेतरी पंचायत के मुखिया आदित्य राज वर्मा, चिकित्सक डॉ. धीरज पासवान, आयोजनकर्ता डॉ विकास कुमार पंडित, भाजपा पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. अतिथियों ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का विधिवत शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मैच की शुरुआत में बेला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बेला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 184 रन बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहलपुर की टीम बेला के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और महज़ 8 ओवर में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह बेला की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ऑलराउंड बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बेला टीम के खिलाड़ी निलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखाने के लिए सोहलपुर टीम के राजा कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के सम्मान से नवाज़ा गया. अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक डॉ विकास कुमार पंडित ने कहा ऐसे खेल आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है