रेलवे ट्रैक पर डांस के वायरल रील मामले में महिला व युवक गिरफ्तार
लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर डांस करते हुए बनाये गये वायरल रील के मामले में आरपीएफ बेगूसराय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बेगूसराय. लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर डांस करते हुए बनाये गये वायरल रील के मामले में आरपीएफ बेगूसराय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को सुरक्षा नियंत्रण कंट्रोल सोनपुर से आरपीएफ को एक वायरल रील प्राप्त हुई. इसमें लखमिनिया रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर एक महिला और एक युवक डांस करते नजर आ रहे थे. जबकि एक अन्य युवक उनका वीडियो शूट कर रहा था. रील की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ बेगूसराय द्वारा तत्काल जांच प्रारंभ की गयी. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने बताया कि जांच में डांस कर रही महिला की पहचान अरुणा देवी उर्फ रूबी कुमारी (35 वर्ष), पति गोरेलाल महतो, हुसैना दियारा परमानंदपुर वार्ड-11 थाना बलिया के रूप में हुई. वहीं डांस कर रहे युवक की पहचान गौरव कुमार (23 वर्ष), पिता अशोक साह, किशनपुर दियारा वार्ड-7, थाना बलिया, जिला बेगूसराय के रूप में की गयी. वहीं वीडियो शूट करने वाले युवक की पहचान नीतीश कुमार, पिता रामचंद्र यादव, लखमिनिया दुर्गा मंदिर के पीछे वार्ड-22, थाना बलिया, जिला बेगूसराय के रूप में हुई. आरपीएफ द्वारा तीनों को मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर 13 जनवरी की सुबह 10 बजे आरपीएफ थाना बेगूसराय में उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया.
रेलवे के नियमों का उल्लंघन करने का केस दर्ज
पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय में रेल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने, रेलवे की सुविधाओं में बाधा डालने तथा लापरवाहीपूर्वक रेल ट्रैक पर डांस कर वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. इसी क्रम में वायरल रील में शामिल महिला अरुणा देवी उर्फ रूबी कुमारी और युवक गौरव कुमार आरपीएफ थाना बेगूसराय लाया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वायरल वीडियो में वही लोग हैं और उन्होंने 28 दिसंबर 2025 को लखमिनिया स्टेशन के रेल ट्रैक पर रील बनाई थी और लाइक्स और व्यू के लिये उसे वायरल किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
