डंडारी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

मध्य विद्यालय डंडारी के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पीबीएल, विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | January 13, 2026 9:50 PM

डंडारी. मध्य विद्यालय डंडारी के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पीबीएल, विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल स्तरीय विद्यालय के स्कूली बच्चे शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कृतिम बुद्धिमता (एआइ) के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और शासन जैसे क्षेत्रों में क्रांति लाने, तेज कंप्यूटिंग, बेहतर दबा, सामग्री विज्ञान और सुरक्षित संचार का अवसर प्रदान करने, प्रोजेक्टर आधारित शिक्षा पर फोकस किया गया. वहीं छात्र – छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में बायोगैस, मिनी मोटर पंप, वायुमंडल, वाटर फिल्टर, ह्यूमैन सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल, मौसम विभाग, विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव आदि से जुड़े प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में जानकारी दी. वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र – छात्राओं को संकुल समन्वयक पंकज कुमार, प्रभारी एचएम कुंदन कुमार, समन्वयक अमरेन्द्र कुमार, नंदकिशोर साह, संकुल संचालक वीरेन्द्र कुमार, रंजन कुमार आदि ने पुरस्कृत किया. बीडीओ सह प्रभारी बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता लाना, कक्षा में टीएलएम के उपयोग को बढ़ावा देना, आविष्कार अभियान जैसे कार्यक्रमों के तहत प्रतिभाओं को खोजने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरुप गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में दर्जनों बच्चे पुरस्कृत किए गए. मौके पर शिक्षक मो. अशरफ खान, एमडीएम साधनसेवी सज्जन कुमार, लेखापाल मनोज कुमार साह, डाटा आपरेटर नवल किशोर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है