रजौरा इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने खगड़िया के हरिपुर की टीम को 91 रनों से किया पराजित

आंबेडकर युवा क्रिकेट क्लब मंझौल द्वारा आयोजित सात दिवसीय नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौरा बेगूसराय और हरिपुर क्रिकेट क्लब हरिपुर खगड़िया के बीच एवाइसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.

By MANISH KUMAR | May 6, 2025 9:58 PM

चेरियाबरियारपुर. आंबेडकर युवा क्रिकेट क्लब मंझौल द्वारा आयोजित सात दिवसीय नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौरा बेगूसराय और हरिपुर क्रिकेट क्लब हरिपुर खगड़िया के बीच एवाइसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. उक्त मैच का उद्घाटन समाजसेवी महिला चिकित्सक डॉ मधुश्वेता एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बिहार के उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. उक्त रोमांचक मुकाबले में राजौरा, बेगूसराय ने शानदार 91 रनों से जीत हासिल किया. जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर इलैवन स्टार क्रिकेट क्लब रजौरा बेगूसराय ने 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिपुर खगड़िया की टीम 131 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मौके पर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि खासकर क्रिकेट खेल युवाओं की पहली पसंद है. हर कोई क्रिकेट खेलना चाहता है.

आंबेडकर युवा क्रिकेट क्लब ने किया है खेल का आयोजन

अम्बेडकर क्रिकेट क्लब ने इस आयोजन से समाज के सभी वर्गो के लोगों को आपस में जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसी जमाने में वॉलीबॉल, कबड्डी लोकप्रिय खेल युवाओं का हुआ करता था. वहीं डॉ मधुस्वेता ने कहा कि खेल में भी कैरियर है. बशर्ते खेल को खेल के दृष्टिकोण से खेला जाय. वहीं जिला जदयू के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ना सिर्फ खिलाड़ियों को लाभ होगा. बल्कि समाज में आपसी भाईचारा बना रहेगा. वीआईपी के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप सहनी ने कहा कि खेल के माध्यम से हम सभी समाज में समानता लाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर आंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान, अविनाश कुमार गुप्ता, आभाष पासवान, पप्पू पासवान, एम्पायर निपुण भारती, बिट्टू हैडन, स्कोरर नीतिश कुमार जबकि कॉमेंटेटर के रूप में अमित आनंद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है